Agneepath Yojana क्या है इसके फायदे क्या है इसमें आवेदन कैसे करना है व इसकी चयन प्रक्रिया किस प्रकार से होगी इसके बारे में हर व्यक्ति को जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है अगर आपका सपना भारतीय सेना में नौकरी करने का है तो इस स्थिति में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है
हाल में बहुत से नागरिक ऐसे है जो भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते है इसको देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा अग्निपथ योजना को शुरू किया गया है इस योजना के तहत किसी भी नागरिक को 4 वर्षो के लिए भरतीय सेना में भर्ती किया जायेगा व Agneepath Yojana के तहत जो कैंडिडेट अग्निवीर बनना चाहते है उन्हें इसकी विज्ञप्ति आने पर उसमे आवेदन करना आवश्यक है
Agneepath Yojana
Table of Contents
अग्निपथ योजना को भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया है व इस योजना के माध्यम से देश के हर युवा को भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त करने का मौका मिल पायेगा एवं अग्निपथ योजना के तहत तीनो सेनाओं जलसेना, थलसेना, वायुसेना में बड़ी संख्या में कैंडिडेट की भर्ती करवाई जायेगी । इस योजना के तहत जिन कैंडिडेट का चयन किया जायेगा उन्हें 4 साल के लिए भारतीय सेना में नौकरी दी जाएगी उसके बाद वे रिटायर हो जायेगे
अग्निपथ योजना को शुरू करने की घोषणा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनो भारतीय सेनाओं के प्रमुख के द्वारा की गगई है इस भर्ती के तहत जिन कैंडिडेट का चयन किया जायेगा उन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा
अग्निवीर योजना को लांच करने का निर्णय भारत सरकार के द्वारा 14 जून 2022 को लिया गया था व यह योजना देश में रोजगार बढाने में काफी उपयोगी साबित होगी इसके साथ ही यह योजना शुरू करने से देश की सुरक्षा प्रणाली भी काफी मजबूत होगी
अग्निपथ योजना शुरू करने के उद्देश्य
इस योजना को कई मुख्य उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था एवं इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाऑ को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है । इस योजना के शुरू होने से उन सभी युवाओं का सपना पूरा हो पायेगा जो भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे है । इस योजना के तहत भर्ती किये जाने वाले जवाव को अग्निवीर कहा जायेगा एवं इनको हाईस्किल ट्रेडिंग भी दी जाएगी ताकि यह जवान हर मौसम में हर क्षेत्र में ड्यूटी देने योग्य बन सके
हाईस्किल ट्रेनिंग से कैंडिडेट प्रशिक्षित और अनुशासित बन पायेगे और इस योजना के शुरू होने से बेरोजगारी की दर भी काफी अधिक घट जाएगी एवं इस योजना के संचालन से जवाव की औसतन आयु घटकर 26 साल तक हो जाएगी व इस योजना में चयनित युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जायेगा
Highlights Of Agneepath Yojana
योजना का नाम | Agneepath Yojana |
किसने प्रारंभ की | भारत सरकार ने |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
उद्देश्य | युवाओं को सेना में भर्ती करना |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु | 17.5 से 21 वर्ष |
योजना शुरू होने का वर्ष | 2022 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
अग्निवेरो की रेली का आयोजन
हाल में अग्निवीरो की रेली का आयोजन भारत के 12 जिलो में किया जा रहा है हम आपको उन सभी जिलो के नाम बता रहे है जहां पर इनकी रेली का आयोजन किया जायेगा
- आगरा
- मथुरा
- अलीगढ़
- एटा
- फिरोजाबाद
- मैनपुरी
- इटावा
- जालौन
- झांसी
- ललितपुर
- हाथरस
- कासगंज
अवधि पूरी होने पर मिलेगे 11 लाख रूपए
अग्म्निपथ योजना के तहत जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा उनका कार्यकाल पूरा होने पर 25 प्रतिशत जवानो को आगे सेवा में रखा जाएगा वही 75 प्रतिशत सेंनिको को रिटायर किया जायेगा एवं जिन सेनिको को रिटायर किया जायेगा उन्हें 11 लाख रूपए सेवानिवृति के वक्त प्रदान किये जायेगे । कई प्राइवेट कंपनी हाल में रिटायर होने वाले सेनिको को रोजगार देने में काफी रूचि दिखा रही है इस कारण से अग्निवीरो के रिटायर होने पर उन्हें प्राइवेट कंपनी में भी आसानी से नौकरी मिलने की संभावना काफी अधिक है
हाल में लगभग 46000 युवाओं का चयन अग्निवीर योजना के तहत किया जायेगा व इसमें लडकियां भी आवेदन कर सकती है । अग्निवीर का कार्यकाल पूरा होने पर उनको 11.71 लाख का टैक्स फ्री पैकेज प्रदान किया जायेगा व यह योजना अगले 90 दिन में प्रारंभ हो जाएगी । अग्निवीरो का [प्रशिक्षण 10 सप्ताह से लेकर 6 माह तक निर्धारित किया गया है
वापिस नहीं होगी अग्निपथ योजना
इस योजना के शुरू होते ही कई युवा आक्रोशित हो गये थे व देश में कई जगह पर दंगे और हड़ताले आदि की गयी थी जिसमे सरकारी संपदा को बहुत ही अधिक नुकसान पहुचाया गया था इसको देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ा बयान जारी किया गया था की इस योजना को किसी भी परिस्थिति में वापिस नही लिया जायेगा व इस योजना के खिलाफ दंगो में जो भी युवा शामिल थे उन्हें किसी भी स्थिति में सेना में भर्ती नहीं किया जायेगा
अग्निपथ योजना के तहत वेतन
इस योजना में अग्निवीरो को पहले वर्ष में सलाना 4.76 लाख रूपए का पैकेज प्रदान किया जायेगा व 4 वर्ष में यह पैकेज बढ़कर 6.92 लाख रूपए तक हो जायेगा । पहले वर्ष में अग्निवीरो को 30 हजार रूपए का वेतन दिया जायेगा जिसमे से 30% यानी कि ₹9000 PF के काटे जायेगे एवं सरकार के द्वारा भी इतना ही अंशदान प्रदान किया जायेगा एवं PF काट के अग्निवीर को 21 हजार रूपए का वेतन दिया जायेगा व अग्निवीरो के वेतन में प्रतिवर्ष 10% की बढ़ोतरी होगी जिससे चौथे वर्ष में उन्हें प्रतिमाह 40 हजार रूपए का वेतन प्राप्त होगा
इसके अलावा 4 वर्ष बाद इनके सेनानिवृत होने पर उनको 11.71 लाख रूपए सेवा निधि के प्रदान किये जायेगे जिसके ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा और अगर अग्निवीर को किसी मुश्किल जगह पर पोस्टिंग दी जाएगी तो अन्य जवानो की तरह इन्हें हाईशिप भत्ता भी प्रदान किया जायेगा । अग्निविरो को सरकार की तरफ से 48 लाख रूपए का बीमा कवर भी दिया जायेगा यानि की 4 वर्ष की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर अग्निवीर के परिवार वालो को ₹10000000 का मुआवजा प्रदान किया जायेगा एवं अग्निवीर को बैंक लोन की सुविधाए भी प्रदान की जाएगी
वर्ष | मासिक पैकेज | प्राप्त होने वाला वेतन | 30% PF | सरकार द्वारा अंशदान |
1 वर्ष | Rs 30000 | Rs 21000 | Rs 9000 | Rs 9000 |
2 वर्ष | Rs 33000 | Rs 23100 | Rs 9900 | Rs 9900 |
3 वर्ष | Rs 36500 | Rs 25580 | Rs 10950 | Rs 10950 |
4 वर्ष | Rs 40000 | Rs 28000 | Rs 12000 | Rs 12000 |
कुल फंड | Rs 5.02 lakh | Rs 5.02 lakh |
अग्निवीर के लिए पात्रता
अग्निवीर में आवेदन करने के लिए सभी पोस्ट के लिए अलग अगल पात्रता रखी गयी है इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है एवं इसके लिए पात्रता निम्न प्रकार से है
अग्निवीर जनरल ड्यूटी
- आवेदक की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए
- दसवी में न्यूनतम अंक 45% प्रतिशत होने चाहिए एवं हर विषय 33% अंक होने चाहिए
- जो बोर्ड ग्रेड सिस्टम को फॉलो करते है उनके विधार्थियों के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में न्यूनतम D ग्रेड होना चाहिए एवं कुछ C2 ग्रेड प्राप्त होना चाहिए
अग्निवीर टेक्निकल
- आवेदक की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक का बाहरवी physics, chemistry, maths एवं english से उतीर्ण होना चाहिए एवं बाहरवी में न्यूनतम 50% प्रतिशत अंक होने चाहिए बाकी चारो विषय में 40% अंक होने जरुरी है
- जो बोर्ड ग्रेड सिस्टम को फॉलो करते है उनके विधार्थियों के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट में न्यूनतम D ग्रेड होना चाहिए एवं कुछ C2 ग्रेड प्राप्त होना चाहिए
- आवेदक का ने Nios या फिर ITI course किया होना चाहिए वो ही इसमें आवेदन कर सकते है
अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर
- आवेदक की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक के बाहरवी में 60% अंक होने चाहिए एवं प्रत्येक विषय में 50% अंक होने जरुरी है
- आवेदक बाहरवी में maths/accounts/book keeping में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना चाहिए
अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवी पास
- आवेदक की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक का दसवी उतीर्ण होना जरुरी है
- आवेदक के दसवी में 33% अंक होने चाहिए
अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवी पास
- आवेदक की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक का आठवी उतीर्ण होना जरुरी है
- आवेदक के आठवी में 33% अंक होने चाहिए
अग्निवीर का चयन
अग्निपथ योजना के तहत जिन जवानो को नियुक्ति दी जाएगी उन्हें अग्निवीर कहा जायेगा एवं वायु सेना में जो जवान शामिल होगे उन्हें हाई स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी इसके अलावा अग्निवीरो को जहाजो, पनडुब्बियों, एयरक्राफ्ट आदि में नियुक्त किया जायेगा व महिलाओं को सेलर के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी एवं सेना के प्रमुख ने साफ़ कहा है की इस योजना के तहत भर्ती मापदंड़ो में कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा
अग्निपथ योजना की विशेषता
अग्निपथ योजना की कई मुख्य विशेषता है जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है हम आपको इस योजना से जुडी कुछ मुख्य विशेषता के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है +
- इस योजना को भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया है
- इस योजना से देश के वो हर एक युवा जो सेना में भर्ती होना चाहते है उनका सपना पूरा हो पायेगा
- इस योजना के तहत भारत की तीनो सेनाओं जल सेना, थल सेना, वायु सेना में बड़ी संख्या में अग्निवीरो की भर्ती की जाएगी
- यह भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से करवाई जाएगी
- इस योजना के अंतर्गत जवानो की भर्ती 4 वर्ष के लिए की जाएगी
- इस योजना को शुरू करने की घोषणा राजनाथ सिंह और तीनो सेनाओं के प्रमुख द्वारा की गयी है
- इस भर्ती में चयनित जवानो को अग्निवीर कहा जायेगा
- इस योजना को लांच करने का निर्णय 14 जून 2022 को किया गया था
- इस योजना से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेगे
- इस योजना से युवा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेगे
अग्निवीरो को दिए जाने वाले लाभ
अग्निवीरो को कई तरह के अलग अलग लाभ प्रदान किये जायेगे हम आपको इस योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है
वार्षिक पैकेज – अग्निवीर को पहले वर्ष 4.76 लाख एवं चौथे वर्ष में 6.92 लाख का पैकेज दिया जायेगा
भत्ता – अग्निवीर को वो सभी भत्ते प्रदान किये जायेगे जो सेना के जवानो को किये जा रहे है
सेवा निधि – अग्निवीर के मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा एवं सरकार भी सामान राशि का योगदान करेगे एवं 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अग्निवीर को 11.71 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी जो कर मुक्त होगी
मृत्यु पर मुआवजा – अग्निवीर को 44 लाख रूपए का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है यही अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी एवं सेवा निधि घटक के समय 4 वर्ष तक के अप्राय युक्त हिस्से का भी भुगतान किया जायेगा
दिव्यांग होने पर – चिकित्सा अधिकारियो के द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जायेगा एवं दिव्यांग होने की स्थिति में 44/25/15 लाख रूपए तक एकमुश्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी
कार्यकाल पूरा होने पर – जब अग्निवीर का कार्यकाल पूरा होता है तो वो सेवा निधि प्राप्त कर सकता है एवं अपने कौशल का प्रमाण पत्र एवं उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए क्रेडिट का प्रावधान किया गया है
अग्निवीर में आवेदन करने के लिए दस्तावेज
आपको अग्निवीर के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरुरी है तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिये आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि
अग्निवीरो की चयन प्रक्रिया
इस योजना के तहत कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके उस मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जायेगा एवं इसकी चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आप इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है उसमे आपको इससे जुडी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Agneepath Yojana के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको अग्निपथ योजना के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है