आज हम आपको Aspidosperma Q Benefits In Hindi इसके बारे में बता रहे है आप सभी ने कई बार Aspidosperma Q के बारे में तो सुना ही होगा व बहुत से लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती की यह क्या होता है व इसका इस्तमाल कैसे करना है व इसके फायदे और नुकसान आदि क्या क्या होते सकते है तो इसके बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देने वाले है
हाल में कोरोना महामारी के चलते कई प्रकार की नयी नयी दवाइया आदि बनायी जा चुकी है जिससे की लोगो को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके व Aspidosperma Q भी उन्ही में से एक है पर Aspidosperma Q Benefits In Hindi के बारे में जानकारी न होने से कई लोगो को इसके बारे में विशेष जानकारी पता नहीं होती व यह कंपनी इस दवाई से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का दावा करती है
- Aloe Vera Juice Benefits In Hindi : एलोवेरा जूस पीने के फायदे और नुकसान
- Alsi Seeds Benefits In Hindi : अलसी से होने वाले फायदे और नुकसान
- Amla Juice Benefits In Hindi : आंवले के जूस से होने वाले फायदे और नुकसान
- Amla Benefits In Hindi : आंवले के सेवन से होते है यह फायदे और नुकसान
- Amla Murabba Benefits In Hindi : मुरब्बा क्या है व इसे खाने के फायदे व नुकसान
Aspidosperma Q Benefits In Hindi
Table of Contents
यह दवाई कोरोनाकाल में बेहद ही लोकप्रिय हो गयी जब इस कंपनी ने इस दवाई के इस्तमाल से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का दावा किया आप सब जानते है की कोरोना काल में कई लोगो को ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गवानी पड़ी और इस दौर में पुरे देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था कई लोगो को ऐसे हालात में समय पर ऑक्सीजन प्राप्त नहीं हो पाए जिसके कारण कई लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ा
ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए कई प्रकार की अलग अलग दवाइया सोशल मीडिया आदि पर चर्चा में आने लगी जो की खुद को ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए कारगार साबित करने लगी Aspidosperma Q भी उन्ही में से एक है व यह दवाई सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गयी थी लाखो लोग इसका इस्तमाल भी करने लग गए व जब यह दवाई सोशल मीडिया पर चर्चा में आने लगी तो इसकी खरीद इतनी अधिक बढ़ गयी थी की बाजार से यह दवाई गायब हो गयी थी
भारत में कोरोना का कहर बहुत ही भयानक था जिसके कारण देश के सभी लोग इससे बेहद ही डरे हुए थे व इस बिमारी से बचने और इससे सुरक्षित रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोग कई तरह की टिप्स और तरीके आदि बताते थे जिससे की लोग सुरक्षित रह सके व इससे जुड़े कई प्रकार के भ्रम आदि भी फैलाये जा रहे थे
Aspidosperma Q का दावा
Aspidosperma Q का सोशल मीडिया पर जब इस दवाई के बारे में जिक्र हुआ तो उस वक्त इस कंपनी ने पोस्ट में लिखा की ‘ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो ऑक्सीजन मिलने का इंतज़ार मत करो Aspidosperma Q की 20 बून्द एक कप पानी में देने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत सामान्य हो जाएगा व यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है
बनर्जी क्लीनिक के होम्योपैथिक डॉक्टर अभिजीत का कहना है की ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए अभी तक किसी भी मरीज को Aspidosperma Q नहीं दी गयी है व यह एक होम्योपैथिक दवाई है जो की किसी भी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत आये तो उस वक्त काम आती है व Aspidosperma Q की तरह अन्य भी कई अलग अलग दवाइया है जो की इस स्थिति में उपयोग में ली जा सकती है
Aspidosperma Q की दवाई अक्सर ड्राई अस्थमा के रोगियों की दी जाती है और यह दवाई डॉक्टर की सलाहनुसार लेना ही फायदेमंद होता है व सोशल मीडिया पर वाइरल पर ऑक्सीजल लेवल को बढ़ाने का इसका दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ है व कोरोना एक गंभीर महामारी है व ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना ही सबसे बेहतरीन तरीका है व कोरोना जैसी बिमारी में इस दवाई का इस्तमाल करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए आप डॉक्टर से संपर्क करके उनकी सलाहनुसार ही दवाई ले ताकि आपको जल्दी से लाभ प्राप्त हो सके और रोगी जल्दी स्वास्थ्य हो सके
अगर किसी भी रोगी का सेकरेशन 93 से निचे चला जाता है तो ऐसी स्थिति में Aspidosperma Q के भरोसे बैठना बेकार है ऐसी स्थिति में यह दवाई आपके लिए किसी भी प्रकार से उपयोगी साबित नहीं होगी व ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
Aspidosperma Q के फायदे
Aspidosperma Q का इस्तमाल छोटी बड़ी सांस से जुडी समस्या जैसे अस्थमा आदि में किया जाता है व इसका इस्तमाल डॉक्टर की सलाहनुसार करना जरुरी है बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तमाल नुकसानदेह हो सकता है
Aspidosperma Q के इस्तमाल से कुछ केस में थोड़े समय के लिए ऑक्सीजल लेवल बढ़ सकता है पर यह अधिक समय के लिए स्थिर नहीं रहता इसके साथ ही कोरोना से ग्रसित रोगियों के लिए यह दवाई किसी भी प्रकार से उपयोगी नहीं होती
Aspidosperma Q के नुकसान
जैसा की हमने आपको बताया की यह छोटी बड़ी सांस से जुडी तकलीफ में फ़ायदेमदं साबित हो सकती है पर अगर ऑक्सीजल लेवल गिर रहा है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना ही सबसे उत्तम है व Aspidosperma Q का इस्तमाल भी किसी विशेषज्ञ या किसी डॉक्टर की सलानुसार ही करना चाहिए नहीं तो इसके फायदे की जगह पर गंभीर नुकसान भी देखने को मिल सकते है
- Akhrot Benefits In Hindi : अखरोट से होते है यह फायदे और नुकसान
- Ajwain Benefits In Hindi : अजवाइन खाने के फायदे और नुकसान क्या है
- Aditya Hridaya Stotra Benefits In Hindi : आदित्य हृदय स्तोत्र क्या है व इसके लाभ
- Aloe Vera Benefits in Hindi : एलोवेरा क्या है व एलोवेरा के फायदे और नुकसान
- Ashwagandha Benefits in Hindi? अश्वगंधा के सबसे बड़े नुकसान और फायदे
Calculation – हमने आपको इस आर्टिकल में Aspidosperma Q Benefits In Hindi के बारे में जानकारी दी है व इसके फायदे व नुकसान के बारे में बताया है हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है