नमस्कार मित्रो आज हम आपको Himalaya Gokshura Benefits In Hindi के बारे में बताने वाले है एवं हिमालय गोक्षुर क्या होता है इसका इस्तमाल कब और किसलिए किया जाता है व इसका सेवन करने से क्या क्या फायदे व नुकसान आदि हो सकते है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है इसलिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
हिमालय गोक्षुर का उपयोग कई तरह की बीमारियों में आयुर्वेदिक इलाज के तौर पर किया जाता है यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर आदि पर बहुत ही आसानी से मिल जाती है जहां से आप इसको खरीद सकते है और इसका इस्तमाल करना शुरू कर सकते है पर इसको शुरू करने से पहले आपको Himalaya Gokshura Benefits In Hindi के बारे में जानना बहुत जरुरी है
- Egg Benefits In Hindi : अंडे के फायदे और नुकसान
- Kiwi Fruit Benefits In Hindi : कीवी से होने वाले फायदे और नुकसान
- Arjunarishta Benefits In Hindi : अर्जुनारिष्ट के फायदे क्या क्या है
- Castor Oil Benefits In Hindi : अरंड तेल के फायदे व नुकसान
- Methi Dana Benefits In Hindi : मेथी दाने के फायदे और नुकसान
Himalaya Gokshura Benefits In Hindi
Table of Contents
गोक्षुरा एक संस्कृत का शब्द है इसे हिंदी में गोखरू भी कहा जाता है इसके पौधे जंगलो में आसानी से देखने को मिल जाते है व इसका मुख्य रूप से उत्पादन राजस्थान और गुजरात में बहुत ही अधिक होता है एवं यहाँ के लोग इसकी खेती भी करते है बारिश के मौसम में यह अपने आप उगने लगते है
गोखरू के आकर की बात की जाये तो इसके पौधे में कांटेदार और पिले रंग के फूल होते है व इसके पत्ते चने की तरह होते है जिसके कारण इसको बहुत ही आसानी से पहचाना जा सकता है इसकी शाखाये काफी लम्बी, मुलायम व रेशेदार होती है और इसके फल भी कांटेदार ही होते है यह कई तरह से हमारे लिए फायदेमंद होते है जैसे की
पथरी के इलाज में
इसका इस्तमाल पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है अगर किसी को पथरी की समस्या है तो वो हिमालय गोक्षुर का इस्तमाल कर सकता है कुछ दिन तक लगातार इस्तमाल करने से काफी अच्छे परिणाम देखने की मिलेंगे और पथरी भी बाहर आ जाएगी
यौन शक्ति को बढ़ता है
भारत में कई लोगो की यौन शक्ति से जुडी समस्या होती है व इस बात को वो किसी को बता भी नहीं पाते ऐसे में आप हिमालय गोक्षुर का सेवन कर सकते है यह यौन शक्ति को बढ़ाने में काफी उपयोगी साबित होता है कुछ दिन तक इसका इस्तमाल करने से आपको इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल जाते है
मूत्र से सम्बंधित समस्या होने पर
अगर किसी को मूत्र से सम्बंधित सम्बंधित परेशानी है जैसे की मूत्र त्याग करते वक्त जलन होना, पेशाब का रुक रुक कर आना तो ऐसी स्थिति में हिमालय गोक्षुर का सेवन कर सकते है इससे मूत्र से सम्बंधित समस्या दूर होती है और कुछ ही दिनों में आपको इसके इस्तमाल से बेहतर परिणाम दिखने शुरू हो जाते है
कफ, वात, पित्त में फायदेमंद
यह ऐसी औधधि है जो आपको वात, पित्त और कफ जैसी समस्या में भी काफी राहत प्रदान करती है अगर किसी को निम्न प्रकार की समस्या है तो हिमालय गोक्षुर का इस्तमाल करने से काफी लाभ देखने को मिलेगा व कफ, पित्त और वात जैसी समस्या से भी आपको छुटकारा मिलेगा
भूख बढ़ाने में सहायक
अगर कोई व्यक्ति दुबला पतला है और उसको भूख नहीं लग रही तो यह भूख को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होती है इसके लिए आपको प्रतिदिन हिमालय गोक्षुर का नियमानुसार सेवन करना होता है इसके कुछ दिन में आपको भूख लगती शुरू हो जाएगी और भूख न लगने की समस्या से भी आपको छुटकारा मिलेगा
शीघ्र पतन की समस्या से छुटकारा पाना
शीघ्र पतन की समस्या सभी के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है क्युकी इसके कारण वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानिया होने लग जाती है ऐसे में हिमालय गोक्षुर का इस्तमाल उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हे शीघ्र पतन की समस्या हो व इसके नियमित सेवन से शीघ्र पतन की समस्या दूर होती है
शुक्राणु की कमी दूर होती है
शुक्राणु की कमी होने से पिता बनने का सुख बहुत मुश्किल से मिल पाता है अगर किसी व्यक्ति को शुक्राणु की कमी है तो हिमालय गोक्षुर उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है क्युकी इसके सेवन से शुक्राणु की संख्या बढ़ने लगती है इसके साथ ही यौन से जुडी अन्य कई तरह की बीमारियों को दूर करने में भी यह फायदेमंद माना जाता है
बार बार बुखार आना
अगर किसी को बदलते मौसम के कारण बार बार बुखार आता है तो उनके लिए हिमालय गोक्षुर काफी फायदेमंद साबित होता है बुखार से छुटकारा पाने के लिए आपको 15 ग्राम गोखरू पञ्चाङ्ग को 250 मिली जल में उबालकर उसका काढ़ा बना लेना है व इसे दिन में 4 बार सेवन करें इससे बुखार में राहत मिलेगी
हिमालय गोक्षुर सेवन की सावधानी
अगर आप हिमालय गोक्षुर का सेवन करते है तो इसके लिए आपको कुछ सावधानी बरतनी भी बहुत ही जरुरी है नहीं तो आपको इसके बुरे परिणाम भी देखने को मिल सकते है इसके लिए आप निम्न तरह की सावधानी बरते
- गर्भवती महिलाये इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें
- मधुमेह और ह्रदय रोगी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें
- कोई भी हिमालय गोक्षुर का सेवन करना चाहता है तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले
- इसे बच्चो से दूर रखे
निम्न तरह की सावधानी बरतनी आवश्यक है इससे आप कई तरह की परेशानी से बच सकते है व इसका सेवन डॉक्टर की सलाहनुसार करने से आप इससे होने वाले दुष्परिणाम से बच सकते है और इसका अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है
हिमालय गोक्षुर के नुकसान
हिमालय गोक्षुर से अभी तक कोई ख़ास दुष्परिणाम देखने को नहीं मिले है वही इसके फायदे कई सारे अलग अलग होते है सेवन से कुछ लोगो को पेट फूलने, भूख कम गलने जैसे साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते है वही कंपनी के निर्देशानुसार जिन्हे डायबिटीज या ह्रदय से सम्बंधित बीमारी है या गर्भावस्था, स्तनपान, मधुमेह, उच्चा रक्तचाप जैसी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाहनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए
निम्न लोग बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन बिलकुल भी न करे व अगर डॉक्टर इसे लेने के सलाह देते है तो उनके निर्देशानुसार आप इसका इस्तमाल कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है वो आपको इसके पैकेट के ऊपर ही मिल जाते है
- Apple Cider Vinegar Benefits In Hindi : सेब के सिरके के बेहतरीन फायदे
- Anulom Vilom Benefits In Hindi : अनुलोम-विलोम करने के फायदे और नुकसान
- Amla Juice Benefits In Hindi : आंवले के जूस से होने वाले फायदे और नुकसान
- Amla Benefits In Hindi : आंवले के सेवन से होते है यह फायदे और नुकसान
- Alsi Seeds Benefits In Hindi : अलसी से होने वाले फायदे और नुकसान
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Himalaya Gokshura Benefits In Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है